Bollywood Actress Kubbra Sait का Under Water Bikini Photo Shoot Viral, Kiss करते दिखीं | Boldsky

2021-12-13 4

Web series 'Sacred Games' actress Kubbra Sait remains in the discussion about her new photoshoot. Kubbra has got a photoshoot done in a special style in the swimming pool. Its photos have started going viral as soon as it comes.In this unique photoshoot of hers, Kubbra Sait is seen kissing herself in the pool. These pictures have been dragged and combined in such a way that not one but two Kubbra Sait are visible in the picture.Kubbra Sait is posing in the pool lying down, standing and sitting. But not one but two Kubra Sait are seen in the pictures. Looking at the pictures, it seems as if Kubra Sait is kissing the shadow itself.

वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' की एक्ट्रेस कुब्रा सैत अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कुब्रा ने स्विमिंग पूल में खास अंदाज में फोटोशूट करवाया है. इसके फोटोज आते ही वायरल होने लगे हैं. अपने इस अनोखे फोटोशूट में कुब्रा सैत पूल में खुद को किस करती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को खींचकर ऐसे जोड़ा गया है, जिससे तस्वीर में एक नहीं बल्कि दो कुब्रा सैत दिख रही हैं. कुब्रा सैत पूल में लेटकर, खड़े होकर और बैठकर पोज दे रहे हैं. लेकिन तस्वीरों में एक नहीं बल्कि दो कुब्रा सैत दिख रही हैं. तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कुब्रा सैत खुद ही परछाई को चूम रही हों.तस्वीरों में कुब्रा सैत को ब्लैक ड्रेस में देखा जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने रेड आउटफिट पहने हुए भी फोटोशूट करवाया है. इन तस्वीरो को शेयर करते हुए कुब्रा सैत ने लिखा, ''Schrodinger's Cat. @luminousdeep ने इन्हें खींचा है. आखिरी फोटो देखकर मेरी सांसें ही थम जाती है.''इन तस्वीरों के लिए कुब्रा सैत की काफी तारीफें हो रही हैं. कुब्रा के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में सेलेब्स और फैंस उन्हें खूबसूरत, बढ़िया, बेहतरीन, अद्भुत और स्टनिंग बता रहे हैं.

#KubbraSaitUnderWaterBikini